होशंगाबाद। राज्य शासन द्वारा प्रदेश के ऐसे मजदूर जो अन्य राज्यों में फंसे हैं उन्हें तात्कालिक आवश्यकताओं जैसे भोजन, दवाई आदि के लिए मुख्यमंत्री प्रवासी मजदूर सहायता योजना प्रारंभ की गई है। इसके तहत प्रत्येक मजदूर को 1 हजार रूपए की राशि उनके खातो में हस्तांतरित करने की व्यवस्था की जा रही है।
कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के दृष्टिगत जिले में लागू लाकडाउन के दौरान होशंगाबाद जिले के अन्य राज्यो में फसे 202 मजदूरो को रेडक्रास मद से उनके खातों में 1-1 हजार रुपए की राशि जमा कर त्वरित सहायता प्रदान की है। होशंगाबाद जिले के बाबई निवासी सोनू अहिरवार जो गुजरात राज्य के अमरेली जिले में फंसे हैं, इसी तरह इटारसी के गणेश काकोरे एवं बनखेड़ी के ग्राम परसवाड़ा के विक्रम राजपूत भी गुजरात में फंसे हुए है। उन्होंने बताया कि वे मजदूरी के लिए गुजरात आये हुए थे किन्तु कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते देश में लागू लॉकडाउन के कारण वे फंस गये थे और आर्थिक जरूरतों की पूर्ति करने में समस्या उत्पन्न हो गई थी किन्तु जिला प्रशासन होशंगाबाद द्वारा उनकी सहायता हेतु 1 हजार रुपए की राशि उनके खातो में जमा होने से वे अपनी दैनिक जरूरतों एवं आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति हो पाई है और जिला प्रशासन होशंगाबाद द्वारा सतत संपर्क बनाए हुए हैं। वे इस सहायता हेतु मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं जिला प्रशासन होशंगाबाद को धन्यवाद देते हैं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
जिले के अन्य राज्यों में फंसे 202 श्रमिकों को दी वित्तीय सहायता

For Feedback - info[@]narmadanchal.com