---Advertisement---
Learn Tally Prime

जिले में 1162 हाथठेलों पर मिल रही सब्जी

By
On:
Follow Us

होशंगाबाद। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के दृष्टिगत जिले में लागू लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन द्वारा आमजनों तक आवश्यक वस्तुओं की घर पहुंच सुविधा मुहैया कराई जा रही है।
जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 1162 हाथ ठेलों के माध्यम से सब्जियां व किराना सामग्री का कॉम्बो पैक घर-घर उपलब्ध कराया जा रहा है। नगर पालिका होशंगाबाद में 258 हाथ ठेले, नगर पालिका इटारसी में 15, नगर पालिका सिवनी मालवा में 71, नगर पालिका पिपरिया में 82, नगर परिषद सोहागपुर में 50, नगर परिषद बाबई में 45, नगर परिषद बनखेड़ी में 28, जनपद पंचायत होशंगाबाद में 71, जनपद पंचायत सिवनी मालवा में 146, जनपद पंचायत पिपरिया में 46 ,जनपद पंचायत सोहागपुर में 20, जनपद पंचायत बाबई में 80, जनपद पंचायत बनखेड़ी में 138 जनपद पंचायत केसला में 112 इस तरह कुल 1162 हाथ ठेले सब्जियां व किराना सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं।

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!