इटारसी। जीनियस प्लानेट स्कूल में नवरात्रि, गुड़ी पड़वा, ईद और चैतीचांद आदि त्योहार को एकसाथ मनाकर सर्वधर्म समभाव का उदाहरण पेश किया। इन सभी त्योहार को स्कूल प्रांगण में बच्चों ने एक्टिविटी के माध्यम से मनाया और इन त्योहार को क्यों मनाया जाता है, इस बात को जाना।
इस अवसर पर संस्था के संचालक जाफर सिद्दीकी और मनीता सिद्दीकी ने सभी बच्चों और शहरवासियों को इन सभी पर्व पर बधाईयां देते हुए कहा कि किसी भी धर्म के तीज त्योहार जीवन में खुशी लाते हैं। इन त्योहारों में हम खुश होते हैं और अपनों में खुशियां बांटते हैं। आज के तनाव भरे जीवन में खुशी के ये पल तनाव कम कर देते हैं।
मनीता सिद्दीकी ने कहा कि स्कूल में इस तरह के सेलिब्रेशन बच्चों में अपने धर्म के साथ साथ अन्य धर्म के प्रति सम्मान पैदा करता है और बच्चों को सभी धर्मों का बेसिक ज्ञान मिल जाता है। इस एक्टिविटी के लिए पेरेंट्स में बच्चे क़ो सुंदर सुंदर ड्रेसअप में तैयार करके भेजा और स्कूल के समस्त स्टॉफ द्वारा इस एक्टिविटी को बहुत ही शानदार तरीके के आयोजित की गई।