इटारसी। नेशनल हाईवे स्थित पटेल धर्मकांटा के पास एक बाइक सवार को एक जीप चालक ने जोरदार टक्कर मारकर घायल कर दिया। घटना उस वक्त हुई जब बाइक सवार बच्चे को लेकर घर आ रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार दिलीप पिता महेन्द्र सिंह 20 वर्ष निवासी न्यास कालोनी ने शिकायत दर्ज करायी है कि वह और अंश पिता मलखान सिंह बाइक क्र. एमपी 05, एमए 8608 से घर आ रहे थे कि पटेल धर्मकांटा के पास
सफारी जीप क्र. एमपी 05, 7649 के चालक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। घटना में दोनों को चोट आयी है। पुलिस ने जीप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
जीप ने बाइक को टक्कर मारी
For Feedback - info[@]narmadanchal.com