इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के द्वारा छात्राओं को सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। होशंगाबाद की कोचिंग क्लास के शिक्षकों ने बताया कि बैंक के लिए, एसएससी, रेल्वे एवं पीएससी की परीक्षाओं के लिए किस तरह की तैयारी की जानी चाहिए। इस संबंध में तीन प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण दिया। इस दौरान विशेष तौर पर यह जानकारी दी गई कि नौकरी की तैयारी के लिए हमें ज्ञानी होने की अपेक्षा सफल होने का दृष्टिकोण बनाना चाहिए। यानी परीक्षा में सफल होने के लिए एक रणनीति बनाना जरूरी है। केवल बहुत ज्ञान होने से सफल नहीं हुआ जा सकता हैं। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. कुमकुम जैन, डॉ.वीके राणा, श्रीराम निवारिया, डॉ. आरएस मेहरा, श्रीमती हरप्रीत रंधावा, डॉ. संजय आर्य, सुषमा चौरसिया एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
ज्ञान लेने के साथ सफल नीतिकार भी बनें
For Feedback - info[@]narmadanchal.com