इटारसी। बुधवार से सिंधी समाज का भगवान झूलेलाल चालीहा व्रत (Shri Jhulelal Chaliha) प्रारंभ हो गये हैं। कोरोना काल में निर्देशों के चलते इस वर्ष कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं हो रहे हैं, समाज के व्रतधारी सुबह-शाम अपने घरों में ही परिवार के साथ अखा डालेंगे और पूजा आरती करेंगे।
समाज के व्रतधारी गोपाल सिद्धवानी (Gopal Siddhwani)ने बताया कि आज से झूलेलाल चालीहा (Shri Jhulelal Chaliha) के व्रत प्रारंभ हो गये हैं। हर वर्ष सिंधी कालोनी स्थित भगवान झूलेलाल मंदिर (Shri Jhulelal Mandir) में होने वाला महोत्सव इस वर्ष नहीं होगा। समाज के सभी व्रतधारी सुबह-शाम अपने घरों में परिवार के साथ अखा डालेंगे, आरती पूजा करेंगे और इस कोरोना नामक महामारी से संसार को बचाने की प्रार्थना करेंगे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
झूलेलाल चालीहा (Shri Jhulelal Chaliha) व्रत प्रारंभ

For Feedback - info[@]narmadanchal.com