ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

Post by: Manju Thakur

यात्री ने दम तोड़ा
इटारसी। आज ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई वहीं एक अन्य घटना में एक यात्री ने ट्रेन में यात्री ने दम तोड़ा।
जीआरपी से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना सुबह साढ़े 7 बजे भोपाल आउटर की बताई जा रही है। डिप्टी एसएस के द्वारा हनुमान मंदिर के पास खंबा नंबर 747/3 के पास युवक के ट्रेन से गिरने की सूचना मिली थी। जब मौके पर जाकर देखा तो युवक का क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा हुआ था। शव को शासकीय अस्पताल लाया गया, जहाँ पोस्टमार्टम कराया गया। शव की अभी तक शिनाख्त नही हो पाई है।
दूसरी ओर ट्रेन में सफर के दौरान तबीयत बिगडऩे के कारण एक यात्री ने दम तोड़ दिया। ट्रेन के इटारसी पहुंचने पर यात्री के शव को ट्रेन से उतरवाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुविधा एक्सप्रेस के एस 4 कोच में एक यात्री की सफर के दौरान अचानक तबीयत खराब हो गई। ट्रेन के इटारसी पहुंचने पर रेल्वे डॉक्टर ऋषि साहू एवं आरपीएफ ने कोच को अटेंड किया। जहाँ रेल्वे डॉक्टर ने यात्री कृष्ण मोहन दुबे उम्र 44 वर्ष को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

error: Content is protected !!