इटारसी। आरपीएफ ने केन्द्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन इंदौर में कार्यरत ड्रग इंस्पेक्टर का एक बैग उनको सुपुर्द किया जो वे ओवरनाइट एक्सप्रेस इंदौर से भोपाल की यात्रा के दौरान भूल गये थे। ट्रेन में रखा बैग इटारसी आ गया और यहां स्कार्टिंग ड्यूटी के दौरान आरक्षक संजीव कुमार को मिला था।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को ट्रेन नंबर 22191 ओवरनाइट एक्सप्रेस में स्कार्टिंग ड्यूटी के दौरान आरक्षक संजीव कुमार को ए-1 कोच की सीट नंबर 15 पर एक लावारिस बैग मिला। आसपास बैठे यात्रियों से पूछा तो उसे किसी ने अपना नहीं बताया। बैग को आरपीएफ पोस्ट पर लाकर जमा किया। बैग के अंदर एक लैपटॉप जिसकी अनुमानित कीमत 35000 रुपए, अन्य जरूरी कागजात, केंद्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन उपखंड इंदौर की मुहर तथा एक लेटर पैड सुनील मालवीय ड्रग्स इंस्पेक्टर इंदौर के मिले। उस पर लिखे मोबाइल नंबर पर सूचित किया तो यात्री सुनील मालवीय ने आरपीएफ पोस्ट इटारसी आकर बताया कि वे अपने परिवार के साथ इंदौर से भोपाल आ रहे थे। भोपाल में सामान लेकर उतरे और घर में जाकर सो गये। आरपीएफ थाना इटारसी से फोन आने पर उनको पता चला कि बैग छूट गया। आरपीएफ थाना इटारसी में आकर बैग को चेक किया जिसके अंदर लैपटॉप, मुहर व अन्य सभी कागजात सुरक्षित प्राप्त किये।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
ट्रेन में छूटा लैपटॉप सुरक्षित मिला

For Feedback - info[@]narmadanchal.com