- स्लीपर एवं जनरल कोच के यात्रियों को बनाता था निशाना
- रेल्वे स्टेशन इटारसी से पूर्व में भी चुराये थे कई मोबाइल
- भीड़भाड़ का फायदा उठा कर घटना को देता था अंजाम
इटारसी। जीआरपी ने ट्रेनों में मोबाइल चुराने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर उससे ढाई लाख रुपए से अधिक के पांच मोबाइल जब्त किये हैं, जो उसने विभिन्न ट्रेनों में यात्रियों से चुराए थे। जीआरपी को मुखबिर से सूचना हुई थी कि थाना जीआरपी इटारसी के अपराध का मुख्य संदेही गौतम केवट नाला मोहल्ला इटारसी में है।
प्राप्त सूचना पर पर थाना प्रभारी जीआरपी थाना इटारसी राम स्नेह चौहान ने अपने नेतृत्व में तत्काल टीम का गठन कर टीम को मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर तालश करने हेतु रवाना किया। दरगाह के पास नाला मोहल्ला इटारसी में एक संदेही खड़ा मिला। उसने पुलिस को देख कर भागने का प्रयास किया लेकिन उसे घेराबंदी कर पकड़ा लिया।
पूछताछ में अपना नाम उमेश गौतम पिता स्व. रमेश गौतम उम्र 31 साल निवासी ग्राम उमरी थाना रामपुर जिला जालौन उप्र, आधार पता कल्याण, मुंबई महाराष्ट्र, हाल निवासी टिकू भाई का किराये का मकान सैलानी बाबा दरगाह के पास नाला मोहल्ला इटारसी जिला नर्मदापुरम बताया। उसने बताया कि माह सितंबर में मैंने आज से लगभग वर्ष पूर्व 01 रेल्वे स्टेशन इटारसी में ट्रेन गोरखपुर पनवेल एक्सप्रेस में स्लीपर कोच में एक यात्री का मोबाइल सीट से उठा कर चोरी किया था।
आरोपी के कथन के आधार पर मोबाइल जिला जालौन उप्र में स्थित गांव में पड़ोसी गोलू को बेचना बताया। मामले में टीम ने तकनीकी सहायता से मोबाइल जिला जालौन में रहने वाले आरोपी के पड़ोसी गोलू से बराम किया है। इसी तरह से इटारसी में नाला मोहल्ला स्थित किराये के मकान में रेल्वे स्टेशन इटारसी एवं प्लेटफार्मों से पूर्व में चोरी किए 4 मोबाइल नाला मोहल्ला स्थित घर से जब्त किये। आरोपी की गिरफ्तारी में थाना जीआरपी थाना इटारसी से निरीक्षक रामस्नेह चौहान, विष्णुमूर्ति, विजय पंद्राम की सराहनीय भूमिका रही।