इटारसी। रविवार को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म छह और सात पर अज्ञात ट्रेन की टक्कर से एक गाय गंभीर रूप से घायल हो गयी। गाय को वहां मौजूद वेंडरों ने उठाकर पशु चिकित्सक से उपचार कराया है। इसके बाद गाय को गौशाला में भेज दिया है।
रेलवे स्टेशन पर आवारा मवेशियों की धमा-चौकड़ी थमने का नाम नहीं ले रही है। रविवार को एक ट्रेन के जोरदार धक्के से दूसरे ट्रैक के दूसरी तरफ जाकर गिरी। गंभीर रूप से घायल होने के बाद वेंडरों ने उसे जीआरपी कर्मचारियों की मदद से प्लेटफार्म पर लाये और पशु चिकित्सक से उसका उपचार कराया। डाक्टर ने गाय के पैर में फ्रैक्चर होना बताया है। वेंडरों ने उसे हाथ ठेले पर बांधकर रखा है। इस दौरान मौजूद वेंडर शिवेन्द्र सिंह ने बताया कि ट्रेन के धक्के से वह दूसरे ट्रैक पर गिरकर घायल हो गयी थी।
प्राथमिक उपचार के बाद वहां मौजूद जीआरपी आरक्षक खेमंत पांडे, जितेन्द्र तिवारी और नरेश यादव ने अन्य वेंडरों के सहयोग से हाथ ठेले पर गाय को गौशाला में उपचार के लिए भेज दिया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
ट्रेन से टकराकर गंभीर रूप से घायल हुई गाय
For Feedback - info[@]narmadanchal.com