इटारसी। रेल जंक्शन पर रेल सुरक्षा एजेंसियों ने सूचना के बाद यहां एक ट्रेन से पहुंची बुरका पहने महिला को उतारा और उससे पूछताछ कर उसकी जानकारी ली जा रही है। बता दें कि आगामी दस दिन के बाद यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा होने वाली है। ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से सुरक्षा बल सतर्कता बरत रहे हैं।
शनिवार को दोपहर इटारसी रेल जंक्शन पर नागपुर से गया जाने वाली दीक्षाभूमि एक्सप्रेस से सूचना के बाद आरपीएफ ने एक बुर्का पहने हुए करीब तीस वर्षीय महिला को यहां उतारा है। दरअसल, रेल सुरक्षा एजेंसियां यहां सुरक्षा को लेकर अलर्ट है। वजह बतायी जा रही है कि दस दिन बाद इटारसी में पीएम नरेन्द्र मोदी ठीक रेलवे स्टेशन के पीछे रेलवे मैदान पर चुनावी सभा लेंगे। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। करीब दो बजे पूछताछ के बाद आरपीएफ ने महिला को जीआरपी थाने भिजवाया। महिला के विषय में नागपुर सूचना दी गई और सारी जानकारी एकत्र की। जीआरपी थाना प्रभारी बीएस चौहान ने बताया कि महिला नागपुर की रहने वाली है और मानसिक विक्षिप्त है।