डब्ल्यूसीएल के सिविल विभाग ने 25 परिवार को सौंपा नोटिस

Post by: Manju Thakur

45 साल पुराने पानी की टंकी को गिराने का है मामला
सारणी/पाथाखेड़ा। वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड पाथाखेड़ा के सिविल विभाग के माध्यम से सुभाष नगर के 25 परिवारों को नोटिस जारी कर के मकान खाली करने की हिदायत दे दी है जिससे 25 परिवारों में दहशत का माहौल है। बताया जाता है कि 1975 में सुभाष नगर क्षेत्र में एलसीएच और माइनस क्वार्टरों में आवास करने वाले कर्मचारियों को पेयजल मुहैया हो सके इसे देखते हुए पानी की टंकी का निर्माण किया था। विगत 8 वर्षों से सुभाष नगर में खड़ी पानी की टंकी में पानी नहीं भरा जा रहा है। बताया जाता है कि जगह जगह से टंकी क्षतिग्रस्त होने के कारण टंकी के गिरने की संभावना बनी हुई है जिसे देखते हुए डब्ल्यूसीएल के संप्रदा अधिकारी के माध्यम से 25 झोपड़ी जो डब्ल्यूसीएल की भूमि पर अतिक्रमण करके बनाई गई झोपड़ी कच्चे और पक्के मकानों को हटाने के नोटिस दिए। डब्ल्यूसीएल के सिविल विभाग की मानें तो यह पानी की टंकी जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी है। यदि रात के समय में यह टंकी गिरती है तो बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता है, जिस से कई लोग प्रभावित होंगे। सिविल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पानी की टंकी के गिरने से कई परिवार के लोगों की जान भी जा सकती है ऐसी स्थिति को देखते हुए नोटिस जारी करना बताया जा रहा है।

error: Content is protected !!