इटारसी। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ होशंगाबाद संभाग के तत्वावधान में विगत 22 मई से इटारसी डाकघर की सभी 23 ब्रांच आफिस के सभी शाखाओं के डाकपाल एवं ग्रामीण डाक सेवकों द्वारा आंदोलन किया जा रहा है। ये डाकसेवक केन्द्र सरकार द्वारा सातवे वेतन आयोग की रिपोर्ट लागू न करने के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। हड़ताल से ग्रामीण अंचलों की डाकसेवा बुरी तरह से प्रभावित हुई है। गांवों में डाक वितरण नहीं हो रही है।
संगठन के संभागीय सचिव श्याम परदेशी, देवेन्द्र तोमर, प्रदीप, गिरिजा तिवारी, सुनील तिवारी, रामविलास पटेल, धर्मेन्द्र कुमार साहू, अमित कुशराम, राजेश बरकड़े, अनिल मेहतो सहित सभी बीपीएम एवं ग्रामीण डाक सेवक संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे। संघ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि जीडीएस कमेटी को लागू करने में लंबे समय से देरी सरकार एवं डाक विभाग की अनदेखी से हुई है। जीडीएस कमेटी की सिफारिशें डाक विभाग को नवंबर 16 में सौंपी थी। एआईजीडीएसयू ने सन् 2014, 15, 17 में हड़ताल की। हर संघर्ष के बाद जीडीएस कमेटी की सिफारिशों की फाइल को लागू करने की प्रक्रिया में तेजी जाने संघर्ष करना पड़ा है। इस आंदोलन से पहली बार एआईजीडीएसयू ने प्रधानमंत्री आवास पर धरना करते हुए जीडीएस कमेटी को लागू करने का आग्रह किया था, इसके परिणामस्वरूप डाक विभाग ने जीडीएस कमेटी की सिफारिशों से संबंधित नोट केबीनेट को भेजा। पिछले एक माह से जीडीएस कमेटी की फाइल केबिनेट में लंबित है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
डाकर्मियों की हड़ताल से ग्रामीण सेवा प्रभावित
For Feedback - info[@]narmadanchal.com