रेल उपयोगकर्ता समिति के सदस्य ने बतायी समस्याएं
इटारसी। भोपाल रेल मंडल प्रबंधक उदय बोरवणकर ने गुरुवार को इटारसी रेलवे स्टेशन और नयायार्ड स्थित रेल संस्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य राजा तिवारी ने उनसे क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की।
डीआरएम भोपाल गुरुवार को इटारसी आए और स्थानीय रेल अधिकारियों के साथ डीजल लोको शेड नयायार्ड एवं अन्य संस्थानों में निरीक्षण करने पहुंचे। इसके साथ ही उन्होंने राज टाकीज से ग्वालबाबा तक जर्जर सड़क का भी अवलोकन किया। यह सड़क बारिश के पूर्व ही बनी है और लगभग सारी सड़क उधड़ गयी है। सड़क का निरीक्षण करने के बाद डीआरएम श्री बोरवणकर ने रेलवे स्टेशन के मुसाफिरखाने में निरीक्षण किया। यहां रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य राजा तिवारी ने उनसे चर्चा करते हुए रेल प्रतीक्षालय में पेयजल संबंधी समस्या से अवगत कराया। डीआरएम ने जल्द ही यहां पेयजल व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर स्टेशन प्रबंधक राजीव चौहान, सहायक प्रबंधक एसके जैन, मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक बीएल कैथवास, मुख्य टिकट पर्यवेक्षक दीपक जेम्स, आरपीएफ थाना प्रभारी निधि चौकसे भी मुख्य रूप से मौजूद थीं। डीआरएम ने मीडिया से चर्चा में कहा कि इटारसी रेल परिक्षेत्र में जो भी समस्याएं हैं, उनके पूर्ण समाधान के प्रयास किये जा रहे हंै।