अंत्योदय समिति की बैठक में दिए निर्देश
इटारसी। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय की आज दोपहर हुई बैठक में अस्पताल के स्टाफ को डे्रस कोड का पालन करने के निर्देश दिए ताकि मरीजों को स्टाफ को पहचानने में आसानी हो सके। इसके अलावा अस्पताल में सफाई, गरीबी रेखा के मरीजों को उपचार में सुविधा, अप-डाउन करने वाले डाक्टर्स को आवास और प्रदेश सरकार की योजनाओं का हितग्राहियों को लाभ, दंत चिकित्सकों को दांतों की चिकित्सा के उपकरण खरीदने, मरीजों को दवा आदि उपलब्ध कराने और पुरानी बिल्डिंग के स्थान पर नयी बिल्डिंग का काम जल्द प्रारंभ करने पर चर्चा की गई।
बैठक में अंत्योदय समिति अध्यक्ष अशोक लाटा, अस्पताल अधीक्षक डॉ. एके शिवानी, डॉ. एसडी बड़ोदिया, डॉ. कमलेश कुम्हरे, नेत्र सहायक राकेश श्रीवास्तव, सदस्य उमाशंकर यादव, विनोद तिवारी, मुकेश सोनी, विवेक मालवीय, जहीर अली, प्रमिला अतुलकर, सुधीर गुप्ता, कमल सोनी आदि उपस्थित थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

ड्रेस कोड का पालन करें अस्पताल स्टाफ
For Feedback - info[@]narmadanchal.com