इटारसी। मां कात्यायनी देवी मंदिर समिति सोनतलाई द्वारा क्षेत्र के 250 ग्रामीणों को श्रावण भादौ के माह में बाबा बैजनाथ धाम, माता महाकाली मंदिर कोलकाता एवं गंगा सागर की यात्रा करायी जाएगी।
मां कात्यायनी देवी मंदिर समिति सोनतलाई द्वारा निरंतर 21 वे वर्ष में निकाली जा रही धार्मिक यात्रा 27 अगस्त को रात्रि 8 बजे भागलपुर एक्सप्रेस से इटारसी स्टेशन से प्रस्थान करेगी। 28 अगस्त को सुल्तानगंज पहुंचकर सभी यात्री गंगा स्नान करके गंगाजल लेंगे और बस से 105 किलोमीटर का सफर तय करके बैजनाथधाम पहुंचेंगे। यहां भगवान शिव के पावन ज्योतिर्लिंग का गंगा जल से अभिषेक किया जाएगा। यहां से 30 अगस्त की रात 10 बजे ट्रेन से कोलकाता प्रस्थान करेंगे जहां एक दिन के भ्रमण में माता महाकाली के दर्शन करके बस से 65 किलोमीटर का सफर तय करके गंगासागर के तट पर पहुंचेंगे। यहां 35 किलोमीटर जल जहाज से सफर तय करके भारत के सबसे बड़े गंगासागर धाम के दर्शन करेंगे। दो सितंबर को यह यात्रा वापस आएगी।
सप्ताहभर की इस धार्मिक यात्रा कार्यक्रम के संयोजक एवं सूत्रधार पं.राजीव दीवान ने बताया कि हमारी समिति द्वारा पिछले वर्षों से यात्रा करायी जा रही है और हर वर्ष अलग-अलग तीर्थस्थानों पर हम पहुंचते हैं। श्री दीवान ने बताया कि हम ऐसे गरीब ग्रामीणों को यात्रा कराते हैं जो आर्थिक अभाव में या अज्ञानता के कारण चाहकर भी देश के इन प्रसिद्ध तीर्थस्थल की यात्रा नहीं कर पाते हैं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
ढाई सौ भक्त जाएंगे बैजनाथ, महाकाली मंदिर कोलकाता और गंगासागर
For Feedback - info[@]narmadanchal.com