इटारसी। एक नाबालिग से दो बार रेप करने और फिर उसे लगातार प्रताडि़त करके आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। पुलिस ने उसे पिपरिया से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया है।
टीआई राघवेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी हरेन्द्र पटेल, निवासी पिपरिया ने नाबालिग से दो बार रेप किया था। एक बार 14 जनवरी 19 को रेप के आरोप में उस पर प्रकरण दर्ज किया था तथा पाक्सो एक्ट भी लगायी थी। आरोपी ने नाबालिग को दबाव डालकर कोर्ट में बयान बदलवाए और जमानत प्राप्त कर ली। इसके बाद उसने 22 जून 19 को दोबारा नाबालिग से रेप किया। मामला चाइल्ड लाइन होशंगाबाद से पुलिस के पास पहुंचा। आरोपी ने उसे चार माह बंधक बनाकर रखा। उसकी फिर जमानत हो गयी। इसके बाद वह लगातार नाबालिग के घर आकर उसे धमकाता और परेशान करता रहा। उसकी लगातार हरकतों से तंग आकर नाबालिग ने 13 दिसंबर को आत्महत्या का प्रयास किया। उसे यहां अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। लेकिन, हालत गंभीर होने पर 13 दिसंबर 19 को ही भोपाल रेफर कर दिया जहां 14 दिसंबर 19 को उसकी हमीदिया अस्पताल में मौत हो गयी। पुलिस को अभी करीब आठ दिन पूर्व पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद जांच की गई और आरोपी के खिलाफ धारा 305, 306 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर उसे शुक्रवार को पिपरिया से गिरफ्तार किया गया। आज पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया है। पुलिस उसका डीएनए भी कराएगी और कुछ जब्ती भी करना है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
तंग करता था युवक, कर ली आत्महत्या

For Feedback - info[@]narmadanchal.com