इटारसी। मंगलवार की सुबह करीब चार बजे शहर की तीन दुकानों पर चोरों ने सेंधमारी कर गल्ले से हजारों रुपए चुरा लिए। सुबह चार से साढ़े चार बजे के बीच ये चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुए। सीसीटीवी कैमरे में दर्ज टाइम अनुसार घटना चार बजे के आसपास की है। चोरों ने तीसरी लाइन स्थित लोकेश ट्रेडर्स और गुरुनानक काम्पलेक्स स्थित मनीष बूट हाउस और सदाणी किराना दुकान पर धावा बोला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वारदात स्थल का निरीक्षण किया।
सीसीटीवी कैमरे में कैद चोरों में से एक ने सिर पर टोली लगाई है, काले कपड़े पहने चोर ठंड से बचने पूरी तरह से ढंका हुआ है। मनीष बूट हाउस में घुसे चोरों में से एक का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है। इसी तरह से तीसरी लाइन स्थित लोकेश ट्रेडर्स में चोर शटर के सामने दिखाई दे रहे हैं, तो मनीष बूट हाउस में गुरुनानक काम्पलेक्स की गली में स्पष्ट दिख रहे हैं।
चिल्लर उठाते कैद हुआ
मनीष बूट हाउस के पास एक चोर चोरी के बाद जमीन पर गिरी चिल्लर उठाते हुए सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहा है तो दूसरे ने सिर पर सफेद गोल टोपी लगाई है, जिसका चेहरा स्पष्ट दिखाई दे रहा है। कैमरे में सुबह 4 बजकर 6 मिनट का टाइम दर्ज है। मनीष बूट हाउस के संचालक रामचंद ने बताया कि उनकी दुकान से चार-पांच सौ रुपए की चिल्लर और सदाणी किराना से करीब सात-आठ सौ रुपए की चिल्लर लेकर गए हैं। इसी तरह से लोकेश ट्रेडर्स के संचालक के अनुसार उनकी दुकान से चोर करीब 22 हजार रुपए की नगदी ले गए हैं। उनके अनुसार घटना चार से साढ़े चार हजार रुपए के बीच की है।