इटारसी। कृषि उपज मंडी समिति ने पिछले करीब तीन साल से बंद पड़े बड़े तौल कांटे को अपने आधिपत्य में लेकर इस पर तुलाई प्रारंभ कर दी है। इसका संचालन मेसर्स बाबा ट्रेडर्स के नाम से अयूब खान संचालन कर रहे थे और 8 लाख रुपए से अधिक राशि बकाया थी।
एसडीएम आरएस बघेल के आदेश से मंडी समिति ने आज इसे अपने आधिपत्य में ले लिया। मंडी अध्यक्ष विक्रम तोमर ने आज दोपहर में इसका विधिवत पूजन किया। इस अवसर पर सचिव सुनील गौर, मंडी अध्यक्ष प्रतिनिधि देवेन्द्र पटेल, मंडी निरीक्षक श्री नागवंशी मौजूद थे। सचिव श्री गौर ने बताया कि ठेका फर्म बाबा ट्रेडर्स ने बकाया राशि का भुगतान नहीं किया। 3 मार्च 2014 को मंडी परिसर में फर्म ने यह बड़ा तौल कांटा लगाया था। पिछले तीन वर्षों का उक्त फर्म पर 8 लाख, 14 हजार 792 रुपए बकाया था। एसडीएम ने इसका अधिग्रहण करके 31 जून तक इसे मंडी प्रशासन को सौंपा है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

तीन साल से बंद बड़ा बड़ा तौलकांटा किया शुरु
For Feedback - info[@]narmadanchal.com