कृषि उपज मंडी समिति ने किसानों से कहा, नहीं लाएं मूंग
नर्मदांचल विपणन समिति ने जतायी खरीदी में असमर्थता
इटारसी। कृषि उपज मंडी परिसर में समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी कर रही संस्था नर्मदांचल विपणन सहकारी संस्था मर्यादित होशंगाबाद ने अब मूंग खरीदी करने में असमर्थता जतायी है। समिति का कहना है कि संस्था ने जिन किसानों का रजिस्ट्रेशन किया था, उन सबकी उपज खरीदी ली गई है और अब खरीदी गई उपज का मिलान कार्य जारी है, इस स्थिति में संस्था कोई भी खरीदी नहीं कर सकेगी। संस्था ने इस आशय का एक पत्र मंडी समिति को भी दे दिया है। मंडी समिति ने किसानों से आग्रह किया है कि अब कोई भी मूंग की उपज लेकर मंडी में न आएं।
उल्लेखनीय है कि मंडी परिसर में मूंग की खरीद कर रही संस्था ने विगत 22 जुलाई से खरीद बंद कर दी है, लेकिन बिना एसएमएस कोई किसान आ रहा था तो उसकी उपज ले ली जाती थी, परंतु अब संस्था एक भी दाना खरीदी
नहीं करेगी क्योंकि वह मिलान कार्य में लगी है। सोमवार को भी बिना एसएमएस के वे किसान भी अपनी मूंग की उपज लेकर मंडी आ गए जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं था। ऐसे करीब तीस किसानों की मूंग खरीद ली गई है।
अब तक खरीदी
नर्मदांचल समिति – 1 लाख 20 हजार बोरा
इटारसी विपण्न – 28 हजार 5 सौ बोरा
किसानों को भुगतान
नर्मदांचल समिति – 11 करोड़ रुपए (21 जून तक)
इटारसी सोसायटी – कोई भुगतान नहीं
पिछले वर्ष की खरीदी
वर्ष 2016-17 में सरकार ने 6, 600 क्विंटल खरीद की थी जबकि व्यापारियों ने 82 हजार 5 सौ क्विंटल
वर्ष 2017-18 में सरकारी ने अब तक करीब 1 लाख 56 हजार बोरे खरीदे और व्यापारियों ने 6 हजार 1 सौ बोरे खरीदे
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
तीस किसानों की मूंग खरीदने के बाद खरीद बंद
For Feedback - info[@]narmadanchal.com