क्राइम मीटिंग में पुलिस कसावट पर दिया जोर
होशंगाबाद।पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सभी थाना प्रभारियों की क्राइम मीटिंग में पुलिस महानिरीक्षक होशंगाबाद, पुलिस अधीक्षक होशंगाबाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक होशंगाबाद ने लंबित आपराधिक प्रकरणों, मर्ग जांच एवं लघु अधिनियम पुलिस एक्ट एवं संपत्ति संबंधी अपराधों के संबंध में दिशा निर्देश दिए तथा थानों में लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए।
इस दौरान अधिकारियों को होली एवं रंगपंचमी पर्व पर थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक लेने, मोबाइल पार्टी के रोटेशन के अनुसार चलाए जाने, पुलिस एक्ट एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही में बढ़ोतरी करने के निर्देश दिए गए। जिले में लंबित स्थाई वारंट गिरफ्तारी वारंट की तामील हेतु 1 मार्च से 31 मार्च तक वारंटियों की तामील हेतु थाना स्तर पर विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश भी मैदानी अधिकारियों को दिए गए हैं।
बैठक में थाना स्तर पर पीडि़त प्रतिकर योजना के तहत पीडि़त पक्ष को राहत राशि दिलाए जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों से प्रस्ताव मांगे गए हैं, जिसके आधार पर पीडि़त पक्ष को शासन द्वारा पीडि़त प्रतिकर योजना के तहत राशि मुहैया कराई जा सके। इसी तरह से आगामी मार्च माह में गेहूं खरीदी प्रारंभ होने से थाना स्तर पर स्थापित गेहूं उपार्जन केंद्रों की पूर्व से ही समीक्षा किए जाने हेतु एवं संबंधित तहसीलदार मंडी सचिव एवं किसान पदाधिकारियों से मीटिंग आयोजित कर पूर्व से ही समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
थाना प्रभारियों से पीडि़त प्रतिकर राशि के प्रस्ताव मांगे
For Feedback - info[@]narmadanchal.com