इटारसी। शासकीय एमजीएम कालेज छात्र संघ ने एनएसयूआई के साथ कालेज में पाठ्यक्रमों में दस फीसदी सीट बढ़ाने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा है।
छात्र संघ का कहना है कि एमजीएम कालेज में अभी कालेजों में सीएलसी राउंड की काउंसलिंग चल रही है किन्तु एमजीएम कालेज में स्नातकोत्तर और स्नातक पाठ्यक्रम में तीस फीसदी छात्र-छात्राएं प्रवेश से वंचित हैं और उनका नाम प्रतीक्षा सूची में है। छात्र-छात्राओं की समस्याओं को देखते हुए छात्र संघ उपाध्यक्ष अर्जुन यादव ने कहा कि दस फीसदी सीट बढ़ायी जानी चाहिए ताकि कोई छात्र-छात्रा प्रवेश से वंचित न रहे। एनएसयूआई के जिला सचिव बृजेश सेंगर ने कहा कि प्राचार्य को दस फीसदी सीट बढऩे का अधिकार होता है। इस अवसर पर छात्र नेता अनुभव सिंह भदौरिया, अमन ठाकुर, राहुल दूधमल, पवन शर्मा, गोविन्द अरोरा, मिथलेश कैथवास, ऋषभ कलोसिया, सौरभ भोज आदि उपस्थित थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
दस फीसदी सीट बढ़ाने दिया छात्र संघ ने सौंपा ज्ञापन
For Feedback - info[@]narmadanchal.com