इटारसी। मारपीट, गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पथरोटा पुलिस ने दो पक्षों पर एकदूसरे की शिकायत पर प्रकरण पंजीबद्ध किया है। पथरोटा थाने के अनुसार घटना जूते की दुकान को लेकर हुए किसी विवाद के कारण घटी है।
पथरोटा पुलिस की जानकारी के अनुसार तालाब के पास दो गुटों में विवाद हो गया।
सहायक उपनिरीक्षक भोजराज बरबड़े ने बताया कि दोनों पक्ष आपस में रिश्तेदार भी हैं और एक ही धंधा करते हैं। दोनों पक्षों की जूते-चप्पल की दुकानें हैं जो गांव में ही करते हैं। किसी बात को लेकर इनमें विवाद हो गया। इसके बाद बात मारपीट, गाली गलौच और जान से मारने की धमकी तक जा पहुंची। मारपीट में दोनों पक्षों को हालांकि मामूली चोट आयी है, इस दौरान परिवार की महिलाओं को भी चोट आयी है, जिसमें एक महिला गर्भवती भी है। डॉक्टर ने सोनोग्राफी की सलाह दी है। पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनी और बातचीत करके मामला सुलझाने का सुझाव भी दिया। लेकिन जब दोनों पक्ष नहीं माने तो फिर प्रदीप पिता प्रकाश चौधरी 21 वर्ष, निवासी तालाब मोहल्ला नयाखेड़ा पथरोटा की शिकायत पर बृजेश चौधरी, मनोज पथोरिया, पंकज पथोरिया के खिलाफ मामला दर्ज किया है तो वहीं दूसरे पक्ष से बृजेश पिता मिश्रीलाल पथोरिया, 28 वर्ष निवासी नयाखड़ा पथरोटा की शिकायत पर प्रदीप चौधरी, प्रकाश चौधरी, पंकज चौधरी, भूरेलाल अहिरवार के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है।