इटारसी। श्री हनुमान सेवा समिति नई गरीबी लाइन के तत्वावधान में हनुमान जन्म उत्सव के मौके पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। देर रात तक चले भजनों के कार्यक्रम में आपसी मेलजोल ग्रुप के कलाकारों ने एक-से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। सैंकड़ा भक्तों ने भजनों का लुत्फ उठाया। समिति के ही एक सदस्य सोनू ने हनुमान की वेशभूषा में भजनों पर नृत्य करके सबका मन मोह लिया।
हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर सुबह समाजसेवी संजय गोठी ने हनुमान जी का अभिषेक कर चोला चढ़ाया। दोपहर में ही अखंड रामायण पाठ का समापन हुआ। दोपहर से शाम तक भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। रात 8 बजे से यहां आपसी मेलजोल ग्रुप के कलाकारों ने भोपाल से आए भजन गायक नितिन मराठे के साथ भजनों की प्रस्तुति दी। श्री मराठे ने राम जी की निकली सवारी, हनुमान चालीसा, हे शंभू बाबा के अलावा अन्य भजन प्रस्तुत किए तो आपसी मेलजोल ग्रुप के कलाकार मनोज राठोर, अनिल शुक्ला, कमल किशोर डेजी शुक्ला, आरके बावरिया, स्पर्श नागे, पंकज गुप्ता, राम आशीष पांडेय, उत्कर्ष नागे, कमलेश मनवारे आदि ने भजन प्रस्तुत किए। इस अवसर पर अखिल दुबे, जुगलकिशोर शर्मा, आशीष चौधरी सहित अनेक सदस्य भी मौजूद थे।
श्री हनुमान सेवा समिति ने भोपाल से आए भजन गायक नितिन मराठे का शॉल श्रीफल से सम्मान भी किया। इससे पहले जयश्रीराम लिखी पट्टिका से भजन गायकों का स्वागत समिति के संरक्षक प्रदीप पहाड़ी यादव, रोहित नागे, संदीप यादव, जगदीश गोहिया, भूपेन्द्र विश्वकर्मा, दीपक यादव, राजेश वर्मा, अरविंद बस्तवार, विनीत साहू, सुनील यादव, दीपकांत पटेल आदि ने किया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
दुनिया चले न श्रीराम के बिना…भजनों का लुत्फ उठाया
For Feedback - info[@]narmadanchal.com