इटारसी। शारदीय नवरात्रि की पंचमी तिथ के अवसर पर सार्वजनिक दुर्गा पंडालों में महाआरती, भजन कीर्तन एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौरान पूरी रात चलते रहा।
शक्ति की भक्ति के महापर्व शारदीय नवरात्रि पर शहर व आसपास के ग्रामीण अंचलों में विविध धार्मिक अनुष्ठान हो रहे हैं। इसी तारतम्य में गुरुवार को पंचमी तिथि के विशेष अवसर पर सभी सार्वजनिक पंडालों में मां भगवती की विशेष पूजा-अर्चना के साथ ही पंच आरती की गयी। अमर ज्योति दुर्गा उत्सव समिति भगत सिंह नगर में तो संगीतमय रूप से विशेष सामूहिक दीप आरती की गई जिसमें वार्ड नंबर 24,25,26 के सैंकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। इनमें भक्त महिलाओं द्वारा आटे के दीपक हाथों में लेकर मां भगवती की आरती की।
इसके अलावा अन्य पंडालों में भी पंच आरती के साथ महामायी के भजन किये गये। एक साईं बाबा के पंडाल में तो बालिकाओं को देवी के 9 रूपों में सजाया गया। साथ ही भगवान शंकर व साईं बाबा के पात्र भी सुंदर स्वरूप में बच्चों को बताया गया। यहां पर महिलाओं और बालिकाओं ने देवी भजनों पर सामूहिक नृत्य भी किये।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

दुर्गा उत्सव में महाआरती, भजन कीर्तन का दौर
For Feedback - info[@]narmadanchal.com