देश दुनिया में हिंसा नहीं होने देने का संकल्प लिया

Post by: Manju Thakur

इटारसी। हम देश और दुनिया में कहीं भी हिंसा नहीं होने देंगे. इस संकल्प के साथ आज गांधीवादियों ने बलिदान दिवस मनाया। इस अवसर पर जयस्तंभ चौक से एक रैली निकाली जो महात्मा गांधी मार्ग से होती हुई गांधी स्टेडियम के पास स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास संपन्न हुई। यहां स्कूली बच्चों की उपस्थिति में बलिदान दिवस मनाया गया। इस दिन को प्रायश्चित व संकल्प दिवस के रूप में इस बार पूरे देश और विदेशों में भी मनाया है।
गांधी विचार मंच के संरक्षक प्रोफेसर कश्मीर सिंह उप्पल और अध्यक्ष बृजमोहन सोलंकी ने बताया कि 30 जनवरी को शहीद दिवस प्रायश्चित व संकल्प दिवस के तौर पर मनाया जा रहा है। इस अवसर पर यह संकल्प लिया है कि हम देश और दुनिया में कहीं भी हिंसा नहीं होने देंगे।
इटारसी में इस दिन सुबह 9 बजे सभी स्कूलों के विद्यार्थी, शिक्षक एवं नागरिक जयस्तंभ चौक पर एकत्र होकर गांधी जी की प्रतिमा तक जुलूस के रूप में आए। प्रतिमा स्थल पर स्कूलों के बच्चों द्वारा भजनों एवं गीतों का प्रस्तुतिकरण के बाद संकल्प दिवस की शपथ ग्रहण करायी गई। कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी करन सिंह तोमर, गांधीवादी समीरमल गोठी, पूर्व विधायक अंबिका प्रसाद शुक्ल, पूर्व मंत्री विजय दुबे काकूभाई, पूर्व नपाध्यक्ष अनिल अवस्थी सहित अनेक लोग मौजूद थे। सभी ने बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त की।

error: Content is protected !!