इटारसी। भारत में पक्षियों का सबसे बड़ा सर्वे होशंगाबाद जिले के सतपुड़ा टायगर रिजर्व से प्रारंभ होने वाला है। इस सर्वे के लिए आज एसटीआर के क्षेत्र संचालक ने रिजर्व फारेस्ट के अफसरों की एक बैठक ली।
देश में पक्षियों का अब तक का सबसे बड़ा सर्वे होना है। यह सर्वे 2 से 4 फरवरी के बीच में होने का अनुमान है। खास बात यह है कि इसकी शुरुआत जिले के सतपुड़ा टायगर रिजर्व से होना है। इसी सर्वे की जानकारी के लिए गुरुवार को एसटीआर के क्षेत्र संचालक एसके सिंह ने अफसरों की बैठक ली। इस दौरान मढ़ई के रेंजर मुकेश डुंडवे, एसडीओ आरएस भदौरिया, अनूप प्रकाश, प्रवर मौर्या, दीपांकर मुखर्जी आदि उपस्थित रहे। बता दें कि पक्षियों का यह बड़ा सर्वे एक दिन मे ही होना है जिसकी शुरुआत सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की दस रेंजों व 40 रूटों पर होना है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
देश में पक्षियों का सबसे बड़ा सर्वे एसटीआर से
For Feedback - info[@]narmadanchal.com