इटारसी।नगर पालिका के समाज कल्याण विंग ने आज दो असंगठित मजदूरों के परिवार को अंत्येष्टि सहायता प्रदान की।
शहर के वार्ड खेड़ा एवं पीपल मोहल्ला हाई स्कूल के पास योजना प्रभारी सतीश मिश्रा, वार्ड पार्षद राजकुमार यादव एवं अनवर अली के साथ रीतेश बावरिया और कमलकांत ने परिवारों के घर पहुंचकर सहायता राशि प्रदान की। अंत्येष्टि सहायता की नगद राशि मृतक अरविंद यादव के निधन पर उनकी पत्नी बसंती बाई को दी गई। इसी तरह से मृतक अबरार अली की अंत्येष्टि सहायता इनके पिताजी जब्बार अली को दी गई।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
दो मजदूरों के परिवार को आर्थिक सहायता
For Feedback - info[@]narmadanchal.com