इटारसी। पुलिस ने बालाजी मंदिर क्षेत्र और पत्ती बाजार से दो युवकों को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ आम्र्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बालाजी मंदिर के पास गुरुवार को दोपहर करीब 12 बजे मुकेश पिता मोहन सक्सेना निवासी बकरी मोहल्ला नयायार्ड को चाकू लेकर घूमते गिरफ्तार किया। इसी तरह से पत्ती बाजार से मुकेश पिता लक्ष्मीनारायण चौरे निवासी पथरोटा को भी चाकू लेकर घूमते गिरफ्तार किया है।