---Advertisement---

दो वाहन चोरों से चार दुपहिया वाहन जब्त

By
On:
Follow Us

होशंगाबाद। पुलिस अधीक्षक होशंगाबाद संतोष गौर के मार्गदर्शन एवं अति पुलिस अधीक्षक होशंगाबाद घनश्याम मालवीय, एसडीओपी होशंगाबाद मोहन सारवान के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 02 मोटर साइकिल चोरों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी के 04 दोपहिया वाहन जब्त करने में सफलता प्राप्त की है।
आज कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बीटीआई रोड पर संदेही कपिल उर्फ़ राहुल पिता टुन्ना जाटव उम्र 18 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 4 बुधनी, जिला सीहोर एवं दीपक पिता गोविन्द मराठा उम्र 18 वर्ष खोजनपुर होशंगाबाद को एक्टिवा गाड़ी से जाते हुए पकड़ा। पुलिस द्वारा वाहन के कागजात मांगे जाने पर उक्त दोनों संदेहियों के द्वारा कोई कागज़ात पेश नहीं करने पर दोनों से पुलिस ने हिकमत अमली से पूछताछ की तो उक्त दोनों आरोपियों ने उक्त एक्टिवा वाहन नवम्बर 2019 मे अपने अन्य साथी विकास कुचबंदिया के साथ मिलकर गणेशगंज होशंगाबाद से चोरी करना बताया। उक्त आरोपियों ने पूछताछ पर तीन अन्य दोपहिया वाहन क्रमशः मोटर साइकिल पेशन प्रो, सी डी डीलक्स, एवं बजाज पल्सर विभिन्न स्थानों से चोरी करना स्वीकार किया है। प्रकरण का अन्य आरोपी विकास कुचबंदिया फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तारशुदा दोनों आरोपियों से कुल 04 दोपहिया वाहन जप्त कर दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया है। फरार आरोपी विकास कुचबंदिया की तलाश जारी है।

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!