इटारसी। वार्ड 16 में आज से आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 31 नए भवन में संचालित होना शुरु हो गया। आज नए भवन में आंगनवाड़ी संचालन कार्य का शुभारंभ पार्षद भरत वर्मा ने किया।
बताया जाता है कि बीते दो दिनों से हो रही बारिश से आंगनवाड़ी भवन में पानी भर गया था। बच्चों को तत्काल नगर पालिका द्वारा निर्मित नए भवन में भेजा। श्री वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा एवं नपाध्यक्ष श्रीमती सुधा अग्रवाल के आशीर्वाद से बच्चों को नया भवन मिल गया है। अब बच्चे बारिश में बेफिक्र होकर आंगनवाड़ी आ सकेंगे।
इस अवसर पर परियोजना अधिकारी कल्पना जोनाथन, सुपरवाइजर पूनम मौर्य, रेखा मालवीय, कार्यकर्ता रश्मि यादव, दुर्गेश पटेल, सहायिका संध्या तिवारी, आशा आर्य व अटल पालक राजेश गर्ग, राजेंद्र गोस्वामी, बच्चे एवं बड़ी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित थे। अटल पालक राजेश गर्ग ने आगनवाड़ी को एक टेबल दान दिया तथा आंगनवाड़ी परिसर में पेड़ भी लगाये। सीएमओ अक्षत बुंदेला ने भवन के शेष कार्य 7 दिनों में करने के आदेश दिये गए।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

नए आंगनवाड़ी भवन में बैठेंगे बच्चे
For Feedback - info[@]narmadanchal.com