इटारसी। होली पर्व पर बच्चे रंगों के साथ खुशियां मना सकें, इसके लिए जिला पत्रकार संघ ने आज पहल करते हुए शासकीय पुत्री शाला परिसर में चल रहे शासकीय आदर्श देशबंधु प्राथमिक शाला में बच्चों को पिचकारी, रंग, मुखोटे और मिठाई वितरित की। कार्यक्रम में एसडीएम आरएस बघेल, सीएमओ अक्षत बुंदेला, जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष प्रमोद पगारे, शाला की प्रधान पाठक श्रीमती लक्ष्मी पटेल, सहायक शिक्षक राजेन्द्र चौरे शिक्षिका उर्मिला कलोसिया, समीक्षा जैन, पुष्पा सोनी सहित पत्रकार संघ के सदस्य मौजूद थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीएम श्री बघेल ने कहा कि बच्चों को त्योहारों पर खुशियां देने की एक अच्छी पहल है। हमें भी बच्चों के बीच आकर बेहद खुशी महसूस हो रही है। उन्होंने शाला के शिक्षक राजेन्द्र चौरे की मांग पर शाला की समस्या हल करने में सहयोग का आश्वासन दिया तथा सभी को होली की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर सीएमओ अक्षत बुंदेला ने कहा कि शाला प्रबंधन की ओर से हैंडपंप में सुधार की मांग की है जिसे जल्द पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने बच्चों से कहा कि जमकर होली खेलें, लेकिन सावधानी भी रखें।
जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष प्रमोद पगारे ने जब तक स्कूल का हैंडपंप ठीक नहीं हो जाता, पत्रकार भवन के जेटपंप से पानी देने की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन गिरीश पटेल ने तथा आभार प्रदर्शन अरविंद शर्मा ने किया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

नन्हें बच्चों के हाथ आयी पिचकरी तो खिल उठे चेहरे
For Feedback - info[@]narmadanchal.com