इटारसी। साईंनाथ बेकरी क्षेत्र बंगलिया में रहने वाले एवं नगरपालिका में कार्यरत् एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के घर चोरी हो गई। घटना उस वक्त हुई जब घर में कोई नहीं था। नपा कर्मी नाइट ड्यूटी में कार्यालय की चौकीदारी कर रहा था और परिवार के सदस्य सुआखेड़ी शादी में गये हुए थे। जानकारी के मुताबिक करीब सवा लाख रुपए के आभूषण व नगदी चोरी गया है।
नपा कर्मी रामनारायण चंदेले ने पुलिस को बताया कि उसके घर से 15 सोने की लोंग, 2 चूड़ी, 1 अंगूठी, 1 सोने की चेन, 1 जोड़ी कान के टॉप्स, 5 जोड़ बिछिया, चांदी की कमर बंध, चांदी की 4 जोड़ पायल चोरी गई है। चंदेले ने बताया कि ड्यूटी कर वापस गए तब घर में सामान बिखरा पड़ा हुआ था। चोरों ने अलमारी तोड़कर जेवर चोरी किए।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

नपा कर्मचारी के घर से उड़ाए सवा लाख के जेवर
For Feedback - info[@]narmadanchal.com