इटारसी। गर्मियों में आमजन को पेयजल उपलब्ध कराने की मंशा से नगर पालिका ने कार्य प्रारंभ कर दिया है। आज नवरात्रि और नवसंवत्सर के पावन मौके से नपा ने इसकी शुरुआत पुरानी इटारसी के वार्ड दो एवं तीन से कर दी है।
पुरानी इटारसी के वार्ड 2-3 में नगर पालिका ने 5000 लीटर की एक पानी की टंकी स्थापित की है। आज शाम को नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष अरुण चौधरी ने पानी की टंकी का लोकार्पण किया। इस दौरान उपयंत्री आदित्य पांडेय, जल विभाग के संजय दुबे, पुरानी इटारसी के युवा नेता विपुल चौधरी सहित वार्ड के अनेक नागरिक मौजूद थे। नपा उपाध्यक्ष श्री चौधरी ने कहा कि गर्मी में होने वाली पानी की समस्या को ध्यान में रखते हुए नपा ने यहां पर पानी की टंकी स्थापित की है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
नपा ने लगायी पानी की टंकी
For Feedback - info[@]narmadanchal.com