इटारसी। प्रादेशिक नर्मदांचल बढ़ई/सुतार समाज विकास एवं कल्याण परिषद मध्यप्रदेश की नवीन कार्यकारिणी के चुनाव निर्विरोध रूप से संपन्न हुए।
ईश्वर रेस्टोरेंट परिसर में रविवार को प्रादेशिक नर्मदांचल बढ़ई/सुतार समाज विकास एवं कल्याण परिषद मध्यप्रदेश की नवीन कार्यकारिणी के चुनाव में समाज के सैंकड़ों लोगों की उपस्थिति में निर्वाचन अधिकारी हरिप्रसाद मालवीय इटारसी, कन्हैयालाल मालवीय सतवांस एवं लक्ष्मीनारायण मालवीय हरदा ने निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ की।
संगठन में अध्यक्ष पद के लिए रामभरोस मालवीय इटारसी, उपाध्यक्ष कृष्ण वल्लभ मालवीय भोपाल, सचिव गजानंद मालवीय हरदा एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए अनोखीलाल मालवीय इटारसी के रूप में एक-एक नाम के ही नामांकन जमा किये गए। समाज के संविधान के अनुसार इन नामों पर विचार करने के उपरांत चारों प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित किया। निर्वाचन उपरांत कार्यकारिणी में सह-सचिव पद हेतु चंद्रप्रकाष मालवीय इटारसी, कार्यकारिणी सदस्य विनोद मालवीय खातेगांव, संयोजक जीपी मालवीय हरदा एवं संरक्षक पद के लिए कैलाशचंद्र मालवीय हरदा को मनोनीत किया गया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

नर्मदांचल बढ़ई/सुतार समाज की कार्यकारिणी बनी
For Feedback - info[@]narmadanchal.com