इटारसी। सूरजगंज चौराह से एमजीएम कालेज रोड पर समवेल के सामने गली में नलकूप खनन का कार्य रोक दिया गया है। मामले में एसडीएम के पास शिकायत हुई थी। दोपहर में एसडीएम ने एक जांच दल भेजकर कार्य रुकवा दिया है, जबकि मुख्य नगर पालिका अधिकारी से रिपोर्ट तबल की है।
सूत्रों के अनुसार समवेल के सामने गली में एक नलकूप का खनन हो रहा था। इस दौरान शिकायत मिलने पर एसडीएम हरेन्द्र नारायण ने एक जांच दल भेजा था। सूचना मिलने पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने फिलहाल कार्य रुकवा दिया है। मामले में एसडीएम का कहना है कि उनको शिकायत मिली थी तो जांच दल भेजा था। अब सीएमओ से रिपोर्ट तलब की है। सीएमओ हरिओम वर्मा का कहना है कि उनके पास भी सूचना आयी थी। पता चला है कि विधायक निधि से नलकूप का खनन हो रहा है, जिसे समवेल से जोडऩा था। हालांकि फिलहाल काम रोक दिया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

नलकूप का उत्खनन कार्य रोका
For Feedback - info[@]narmadanchal.com