महर्षि वेद व्यास योग शिक्षा एवं शोध समिति का आयोजन
होशंगाबाद। महाभारत के रचियता और महर्षि वेद व्यास के जन्मोत्सव पर आज विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन ग्राम बमूरिया में किया गया। इस अवसर पर चार गांव के लोगों ने उपस्थित होकर नशामुक्ति की शपथ ली। ग्राम बमूलिया में यज्ञ और हवन भी किया गया। गुरूपूर्णिमा के अवसर पर जनजागरूकता रैली निकालकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष ने महर्षि वेद व्यास के चरित्र पर प्रकाश डाला।
खाली जगह में पौधरोपण
संस्था के अध्यक्ष आर्य रघुवीर सिंह ने राजपूत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खाली पड़ी हुई है। जो बिलकुल भी अनुयोगी होती है ऐसे स्थानों पर ग्रामीणों से आव्हान किया कि वे पौधरोपण कर उन पौधों का संरक्षण करें। गर्मी के मौसम में आग से पौधे नष्ट हो जाते हैं इसलिए उस मौसम में पौधों का संरक्षण अनिवार्य हो जाता है।
नाम रखें वेद व्यास परिसर
समिति के अध्यक्ष ने ग्रामीणों से आव्हान किया कि गांव में जहां कहीं भी खाली जगह हैं वहां पौधरोपण करें और उस जगह का नाम वेद व्यास परिसर रख उसकी बांउड्री कराए तथा उन पौधों का संरक्षण करें।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप से कमल सिंह, कोदू सिंह, लखन सिंह, रामगोपाल, देवी सिंह, राकेश भट्ट, देवराज सिंह, समिति के उपाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, सचिव मुकेश सिंह आदि अनेक लोग उपस्थित थे।