इटारसी। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने नागपुर-इलाहाबाद-नागपुर मेला स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है। 01209/01210 नागपुर-इलाहाबाद-नागपुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन तीन-तीन ट्रिप चलेगी।
गाड़ी संख्या 01209 नागपुर-इलाहाबाद कुंभ मेला स्पेशल एक्सप्रेस 21 जनवरी, 11फरवरी एवं 04 मार्च सोमवार को नागपुर से एवं गाड़ी संख्या 01210 इलाहाबाद – नागपुर कुंभ मेला स्पेशल एक्सप्रेस 22 जनवरी, 12 फरवरी एवं 05 मार्च मंगलवार को इलाहाबाद से चलेगी। नागपुर से ट्रेन शाम 7:50 बजे प्रस्थान करेगी और रात 1:35 बजे इटारसी पहुंचेगी। यह ट्रेन रात 2:58 बजे पिपरिया, 5:15 बजे जबलपुर और दोपहर 1 बजे इलाहाबाद पहुंचेगी। इसी तरह से इलाहाबाद से यह ट्रेन मंगलवार को दोपहर बाद 3 बजे रवाना होगी तथा शाम 7:30 बजे सतना, 10:15 बजे जबलपुर, रात 2:10 बजे इटारसी और सुबह 7:10 बजे नागपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में 01 द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, 02 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 18 कोच होंगे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
नागपुर-इलाहाबाद कुंभ मेला स्पेशल 21 जनवरी से
For Feedback - info[@]narmadanchal.com