इटारसी। सड़कों पर दौड़ रही बसों को अचानक रोककर आरटीओ ने गत दिवस सघन चैकिंग अभियान चलाकर हालात का जायजा लिया। गड़बड़ी पाये जाने पर कुछ एक के चालान काटकर भारी जुर्माना भी वसूला था। इस सबसे बस चालक एवं मालिकों में हड़कंप है। अगले दिन इस कार्रवाई का आंशिक असर देखा गया। यात्रियों से किराया तो निर्धारित लिया गया लेकिन, बस चालक और परिचालक अब भी यूनिफार्म पर नहीं दिखे हैं।
आरटीओ की कार्यवाही का आंशिक असर हुआ है। यात्री किराया जो निर्धारित से अधिक वसूला जा रहा था उसे आज कम कर असल किराया ही लिया जा रहा है। वहीं ड्रायवर तथा कंडक्टर यात्रियों से नम्रता से पेश आ रहे हैं। हालांकि इमरजेंसी गेट अभी भी कई बसों से गायब हैं, वहीं कुछ बिना यूनिफार्म के बस चला रहे हैं। इस संबंध में ड्रायवरों एवं कंडक्टरों से बात की तो उन्होंने कई तरह के बहाने बनाए। यात्रियों ने भी सुविधाएं बढ़ाने के लिए अपने विचार रखे। यात्री और बस चालक-परिचालक, आरटीओ की कार्यवाही को ठीक तो बता रहे हैं लेकिन इन सबका कितना असर होगा और नियमों का कितना पालन होगा यह आने वाला वक्त ही बताएगा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
निर्देश : यूनिफार्म पर नहीं आए बस चालक और परिचालक
For Feedback - info[@]narmadanchal.com