इटारसी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सभी आयु वर्ग के भारतीय नागरिकों में निर्वाचन साक्षरता को बढ़ावा देने संपूर्ण देश में निर्वाचन साक्षरता क्लब का गठन किया जा रहा है। रोचक गतिविधियों में भागीदारी एवं स्वयं करके सीखे के माध्यम से निर्वाचन साक्षरता क्लब का गठन पश्चिम मध्य रेलवे सीनियर सेकेंडरी स्कूल न्यू यार्ड इटारसी में किया गया।
इस दौरान कक्षा 9 से 12वीं तक के सभी छात्र-छात्राओं को इसकी जानकारी प्रोजेक्टर, खेल एवं परिचर्चा के माध्यम से प्रदान की गई। इस क्लब के गठन से विद्यालयों में वार्षिक कैलेंडर तैयार करना पर सभी विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित करना, उन्हें प्रोत्साहित करना तथा निर्वाचन साक्षरता संबंधित सभी संदेशों को मनोरंजक कल्पनाशील एवं रोचक ढंग से आम नागरिक तक कैसे पहुंचाया जाए यह बताया। विद्यालय के प्राचार्य सीएमसी गुप्ता के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ शिक्षक संजय देशमुख एवं गंगाराम शर्मा ने यह प्रशिक्षण प्राप्त किया था। उनके माध्यम से इस क्लब का गठन किया जिसमें सभी शिक्षक मुख्य रूप से पीएल गुप्ता, एसएन पटेल, श्री अहिरवार, सुरेश कुमार कोरडे, प्रकाश पाल, डॉ लोकेश कुमार सोनी, वीरेंद्र गौतम तथा शिव प्रसाद पांडे, डीएस मीणा उपस्थित थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
निर्वाचन साक्षरता क्लब गठित
For Feedback - info[@]narmadanchal.com