नगर विकास और कर्मचारी हितैषी प्रस्तावों पर परिषद सहमत
इटारसी। नगर पालिका परिषद का साधारण सम्मिलन आज दोपहर नगर पालिका सभागार में आयोजित किया गया। सम्मिलन में 41 प्रस्ताव चर्चा के लिए लाए गए थे जिनमें से लगभग एक दर्जन पर चर्चा और बहस हुई, शेष प्रस्ताव विभिन्न वार्डों में निर्माण कार्य संबंधी थे, जिन्हें एकमत से पारित कर दिया गया। बैठक के प्रारंभ में ही भागेश्वरी रावत ने उनके वार्ड में पिछले तीन वर्ष में एक रुपए का भी काम नहीं होने की बात रखकर नाराजी जतायी।
परिषद में स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के परिपेक्ष्य में कचरे के निपटान एवं जैविक कल्चर संंबंधी प्रस्ताव पर सीएमओ ने परिषद को संपूर्ण जानकारी दी, इसके बाद प्रस्ताव को ध्वनिमत से पारित कर दिया। इसी तरह से मस्टर पर रखे श्रमिकों, जिलवानी की जमीन पर कवर्ड करने हेतु, मेहराघाट ट्रीटमेंट प्लांट की बाउंड्रीवाल, कर्मचारी आवास आरसीसी ड्रेनेज, रोड के लिए 60 लाख के प्रस्ताव सहित अन्य प्रस्तावों पर चर्चा के बाद मंजूरी दे दी गई।
कचरा निपटान और जैविक खाद
स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के परिपेक्ष्य में कचरे का निपटान एवं जैविक कल्चर से खाद तैयार किए जाने के कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति एवं कार्य हेतु प्राप्त न्यूनतम दर 1 रुपए प्रति किलो ठेकेदार गौरंग बायोकेमिकल इंदौर को स्वीकृति प्रदान की। सीएमओ अक्षत बुंदेला ने बताया कि ठेकेदार कचरा निबटान की प्रक्रिया में बनने वाली खाद भी हमसे खरीदेगा, केन्द्र से हमें इसमें सब्सिडी भी प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान यह अति आवश्यक था, क्योंकि बाबई में प्रस्तावित कलस्टर के लिए अभी तक कोई निश्चितता भी दिखाई नहीं दे रही है, योजना से हम कचरा निपटान और जैविक खाद भी मिलेगा, समरस्ता नगर के 40-45 लोगों को रोजगार भी उपलब्ध कराया है।
जल आवर्धन के लिए दी बधाई
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुधा राजेन्द्र अग्रवाल ने संपूर्ण परिषद को नवसंवत्सर, नवरात्रि की बधाई के साथ ही जल आवर्धन योजना का पानी इटारसी तक आने पर बधाई प्रेषित की। उन्होंने इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा के साथ ही संपूर्ण परिषद, नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारियों का योजना की सफलता के लिए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सबके सहयोग से ही यह संभव हो सका है। हालांकि उन्होंने चिंता व्यक्त की है कि इस वर्ष बारिश कम होने से जल संकट की आशंका है, श्रीमती अग्रवाल ने कहा कि मेहराघाट जल आवर्धन योजना से हमें बड़ी उम्मीद है, कि हम अपने शहर के लोगों को गर्मी में इसके माध्यम से पेयजल उपलब्ध करा सकेंगे।
इन चर्चा के बाद निर्णय
आगामी समय में मस्टर की जगह संविदा पर कर्मचारी रखे जाएं,
दैवेभो कर्मचारियों के विनियमितिकीरण करने की पुष्टि की गई है
विभिन्न मटेरियल के लिए शासन के नियमों के तहत दर आमंत्रित हों
वार्ड 12 में कल्लू उस्ताद चौराहे पर डॉ. अंबेडकर की मूर्ति लगाई जाए
चौपाटी के पास रेस्ट हाउस चौराहे पर संत गाडगे महाराज की मूर्ति लगे
वित्त आयोग को भेजेंगे ये सुझाव
वित्तीय सुझावों में चुंगी क्षतिपूर्ति 2011 की जनसंख्या के आधार पर मिल रही है, जबकि सातवे वेतन में व्यय बढ़ेगा, चुंगी क्षतिपूर्ति में वृद्धि की जाए
नगर पालिका को शहरी क्षेत्र का स्टाम्प, डायवर्सन, आबकारी शुल्क में नगरीय निकाय का प्रतिशम काफी कम है, इसमें बढ़ोतरी की जाए
पार्षदों ने रखी अपनी बात
बैठक के प्रारंभ में ही भागेश्वरी रावत ने कहा कि पिछले तीन वर्ष में मेरे वार्ड में एक रुपए का भी काम नहीं हुआ है, जनता ने मेरे साथ ही आपको भी वोट दिया है, मैंने 18 काम लिखकर दिए हैं। जवाब में सीएमओ अक्षत बुंदेला ने बताया कि उनके 18 में से 14 के एस्टीमेट तैयार हो गए हैं, एक माह में टेंडर प्रक्रिया की कार्रवाई पूर्ण कर ली जाएगी। उनके जल आवर्धन योजना संबंधी सवाल पर श्री बुंदेला ने बताया कि पुरानी इटारसी में रेलवे लाइन के नीचे से लाइन ले जाने संबंधी परेशानी आ रही है, इस संंध में प्रमुख सचिव विवेक अग्रवाल से चर्चा हुई है, उन्होंने समाधान निकालने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि इस योजना में डिस्ट्रीब्यूशन लाइन का प्रावधान नहीं था, हमने अलग से बनाया है, जल्द ही इस पर काम होगा। उन्होंने अंडरब्रिज के नीचे से पाइप लाइन ले जाने का भी एक विकल्प बताया है।
तालाब सौंदर्यीकरण मामले में सीएमओ ने बताया कि शिकायत के बाद जांच में संबंधित उपयंत्री का पक्ष नहीं लिया गया था, अब उनका पक्ष आ गया है, रिपोर्ट कार्यपालन यंत्री के पास भेज दी गई है, वही कार्रवाई करेंगे। सभापति भरत वर्मा तालाब में ठेकेदार द्वारा बनाया टीन शेड हटवाने की बात की, जिस पर सीएमओ ने कहा कि उसे हटा दिया जाएगा। पार्षद प्रियंका चौहान ने समय सीमा में प्रश्नकाल के प्रश्नों की जानकारी नहीं भेजने पर नाराजी जतायी तो सीएमओ ने आश्वस्त किया कि अगली परिषद में दो दिन पूर्व जवाब पार्षदों को भेज दिए जाएंगे। इस बार उनको समय पर जवाब नहीं मिलने पर सब इंजीनियर आदित्य पांडेय को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश कार्यालय अधीक्षक को दिए। श्रीमती चौहान के जल आवर्धन योजना का पानी कब तक मिलेगा, सवाल के जवाब में कहा कि पंद्रह दिन में पानी नगर को दे दिया जाएगा।
बैठक में ये सुझाव भी आए
पार्षद महेश आर्य ने मेहरागांव नदी पर समवेल बनाने, मुख्यमंत्री अधोसंरचना में उनके वार्ड के नाला निर्माण, रैन बसेरा में वास्तविक अनाथों को लाभ देने का सुझाव दिया। उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के नपा कार्यालय के चक्कर लगाने को चिंताजनक बताते हुए कहा कि बुजुर्गों को चक्कर काटने को मजबूर होना पड़ रहा है
संगीता मालवी ने कहा कि शहर के ज्यादातर खंंभों पर लाइट नहीं जल रहे हैं, नालियों पर अतिक्रमण है, नालियों में से टेलीफोन के बायर निकले हैं जिससे सफाई में परेशानी हो रही है, विभाग को नोटिस दिया जाए ताकि नाली सफाई में परेशानी न हो।
राकेश जाधव ने कहा कि आईएचएसडीपी योजना के मकानों में गलत लोग घुस गए हैं, उनको सख्ती से हटाया जाए, उन्होंने भी प्रश्रकाल में लगे प्रश्नों के जवाब समय पर नहीं मिलने का मामला उठाया।
पार्षद यज्ञदत्त गौर ने कहा कि जल आवर्धन योजना से पीपल मोहल्ला की दो टंकियां भी लोड की जाएं ताकि पुरानी इटारसी को इनके माध्यम से पर्याप्त पेयजल की आपूर्ति की जा सके। इसके लिए खेड़ा समवेल से पाइप लाइन इन टंकियों तक ले जायी जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास के लिए यदि शहर में जगह नहीं है तो आसपास के गांवों में छोटे घास की भूमि देखी जाए जिसमें देहरी, जुझारपुर, मेहरागांव, सोनासांवरी आदि शामिल हैं। पार्षद यज्ञदत्त गौर ने संपत्ति कर मामले में अपने पिछली परिषद में उठाए मामले पर चर्चा करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इस पर चर्चा ही कर ली जाए, आपको यदि गलत लगता है तो निरस्त कर दें प्रस्ताव लेकिन चर्चा अवश्य कर ली जाए।
अरविंद चंद्रवंशी ने खेल प्रशाल की भूमि पर जवाब चाहा। सीएमओ ने बताया कि वह ट्रस्ट की भूमि है और कलेक्टर अधिग्रहण की कार्रवाई करते हैं, यह कार्रवाई जल्द से जल्द करायी जाएगी।