इटारसी। श्रीगुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा इटारसी द्वारा संचालित गुरुनानक फ्री डिस्पेंसरी के तत्वावधान में सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय भोपाल के सहयोग से नि:शुल्क लैंस प्रत्यारोपण शिविर 27 अप्रेल गुरुवार को डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय में आयोजित किया जा रहा है।
गुरुनानक फ्री डिस्पेंसरी के सचिव जसवीर सिंघ छाबड़ा ने बताया कि सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय बैरागढ़ द्वारा 27 अपै्रल को शिविर में मोतियाबिंद के आपरेशन किए जाएंगे। इसके पूर्व मरीजों की जांच सुबह 10 बजे से डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय में होगी। चयनित मरीजों को सेवा सदन भोपाल ले जाया जाएगा, जहां उनके आपरेशन होंगे। श्री छाबड़ा ने बताया कि शिविर पूर्णत: नि:शुल्क है। इसमें आने-जाने, खाने-पीने और ठहरने की व्यवस्था पूर्णत: नि:शुल्क है। आपरेशन के उपरांत मरीजों को चश्मे भी वितरित किए जाएंगे। शिविर में नेत्र चिकित्सालय बैरागढ़ के नेत्र विशेषज्ञ डॉ. प्रेरणा उपाध्याय, डॉ. रश्मि आप्टे, समता पटेल, डॉ. कविता गुप्ता द्वारा आंखों की जांच की जाएगी। श्री छाबड़ा ने मरीजों से अपील की है कि शिविर का लाभ उठाएं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

नि:शुल्क लैंस प्रत्यारोपण शिविर 27 को
For Feedback - info[@]narmadanchal.com