इटारसी। नगर पालिका परिषद इटारसी के द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण लीग 2020 के अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य है, हमारा शहर कचरा और पॉलिथीन मुक्त शहर बने और स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन आये।
जागरुकता अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर कठपुतली एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया। कठपुतली और नुक्कड़ नाटक का आयोजन सब्जी मंडी, जयस्तंभ चौक, शासकीय कन्या शाला, सूखा सरोवर, शासकीय बालक स्कूल पीपल मोहल्ला, नाला मोहल्ला आदि में करके लोगों को जागरूक किया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया कि पॉलिथीन का उपयोग न करें और हमेशा बाजार थैला लेकर जाएं। घरों से निकलने वाले कचरे को प्रतिदिन वाहन में ही दें, सूखा और गीला कचरा अलग-अलग रखें, खुले में शौच न करें, शौचालय का उपयोग हमेशा करें। विभिन्न प्रकार की गतिविधियों से स्वच्छता के स्वच्छ सर्वेक्षण के नियमों से अवगत कराया। नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति राज भारती कला संगम भोपाल के कलाकारों ने दी। नगर पालिका से जगदीश पटेल, कमलकांत, उपयंत्री आशीष देशभरतार, स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी उपस्थित थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

नुक्कड़ नाटक से दे रहे स्वच्छता का संदेश
For Feedback - info[@]narmadanchal.com