इटारसी। हबीबगंज से इटारसी थर्ड नई रेल प्रोजेक्ट में स्टेशन यार्ड अंडर फस्र्ट स्टेशन के अंतर्गत होशंगाबाद स्टेशन को थर्ड रेल लाइन से जोडऩे हेतु नॉन-इंटरलाकिंग कार्य के कारण 31 जनवरी से 13 फरवरी तक कई गाडिय़ों को निरस्त एवं कई को परिवर्तित मार्ग से चलाया जायेगा।
पश्चिम मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी आईए सिद्दीकी के अनुसार 51828 झांसी-इटारसी फास्ट पैसेंजर 31 जनवरी से 11 फरवरी तक, 51827इटारसी-झांसी फास्ट पैसेंजर 31 जनवरी से 11 फरवरी तक, 51830इटारसी-नागपुर पैसेंजर 01 से 12 फरवरी तक, 51829 नागपुर-इटारसी पैसेंजर 02 से 13 फरवरी तक, 59385इंदौर-छिंदवाड़ा पैंचवेली फास्ट पैसेंजर 01 से 12 फरवरी तक, 59386छिंदवाड़ा-इंदौर पैंचवेली फास्ट पैसेंजर 02 से 13 फरवरी तक निरस्त की गई हैं।
रेलवे के अनुसार जो ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलायी जाएंगी उनमें 11071कामायनी एक्सप्रेस31 जनवरी से 11 फरवरी तक इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर, 11072 कामायनी एक्सप्रेस 31 जनवरी से 11 फरवरी तक कटनी-जबलपुर-इटारसी होकर, 12943 उद्योगकर्मी एक्सप्रेस 06 फरवरी को वलसाड-सूरत-नागदा-संत हिरदाराम नगर-भोपाल होकर, 12944 उद्योगकर्मी एक्सप्रेस 1 फरवरी एवं 8 फरवरी को भोपाल-संत हिरदाराम नगर-नागदा-सूरत होकर चलेगी।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
नॉन इंटरलॉकिंग कार्य से ट्रेन निरस्त और डायवर्ट हुईं
For Feedback - info[@]narmadanchal.com