इटारसी। घर के सामने दीवार निर्माण को लेकर पुरानी इटारसी स्थित नया मोहल्ला में दो पड़ोसियों में आपस में विवाद हो गया। दोनों पक्षों के लोगों ने एकदूसरे पर लाठियों और ईंट से हमला कर घायल कर दिया है। पुलिस ने दोनों
पक्षों की शिकायत पर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुरानी इटारसी निवासी सुलेमान पिता शेख बशीर खान 38 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि उनके पड़ोसी अंसार पिता आमीन और उसकी मां बेगम बी पति आमीन ने उनके और उनके पिता के
साथ मारपीट की है। घटना सुबह करीब 7 बजे की बतायी जा रही है। विवाद ईंट लगाने को लेकर हुआ था। फरियादी का कहना है कि अंसार ने उसे ईंट मारी और बेगम बी ने बशीर को ईंट से मारा। पुलिस ने धारा 294, 323, 506,
34 का मामला दर्ज किया है।
इसी तरह दूसरे पक्ष से बेगमी बी पति अमीन 50 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि सुलेमान और बशीर ने उनके साथ डंडे और ईंट से मारपीट की है। सुलेमान ने बेगम बी को और अमीन को बशीर ने माना है। दोनों पक्षों ने
एकदूसरे पर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने बेगमी बी की शिकायत पर बशीर और सुलेमान के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का मामला दर्ज किया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
पड़ोसियों में विवाद, ईंट और लाठियों से मारा
For Feedback - info[@]narmadanchal.com