इटारसी। अपने सैनिक पति की मौत से दुखी एक महिला ने आज जहर खाकर जिंदगी खत्म करने का प्रयास किया। उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए नर्मदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि कल ही उक्त महिला के पति दिलीप लोचकर का अंतिम संस्कार किया गया है। अंतिम संस्कार के वक्त सैनिक दिलीप लोचकर को गार्ड आफ ऑनर भी दिया गया था।
उल्लेखनीय है कि केरल में पदस्थ और दीवान कालोनी इटारसी निवासी आर्मी जवान दिलीप पिता किशनलाल लोचकर 38 वर्ष का कैंसर का उपचार ग्वालियर में चल रहा था। उसे करीब बीस दिन पूर्व ही इटारसी लेकर आए थे, गुरुवार को उसे सीने में दर्द उठा और सुबह करीब 8 बजे उसने दम तोड़ दिया। पति की मौत से दुखी उसकी पत्नी ज्योति लोचकर 25 वर्ष ने आज ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए नर्मदा अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसे वेंटीलेटर पर रखा है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार उसकी हालत गंभीर है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
पति की मौत से दुखी, जहर खाया
For Feedback - info[@]narmadanchal.com