इटारसी। पटना बिहार निवासी एक महिला को करुणोदय संस्था के सदस्यों ने उसके घर वापस भेजा है। महिला अपने पति से झगड़कर घर छोड़कर बच्चों सहित आ गई थी। यहां वह भूख से व्याकुल थी और उसके बच्चे भी भूखे थे।
रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर पटना से भागकर आयी 25 वर्षीय महिला भूखी प्यासी तड़प रही थी। उसके साथ में एक 5 साल की छोटी बच्ची एवं एक 3 साल का छोटा बच्चा था। करुणोदय संस्था के दिनेश सिंह ने बताया कि संस्था सदस्यों ने महिला से पूछताछ की तो महिला संतोषजनक जबाव नहीं दे पायी। उसके बाद उसकी 5 साल की बेटी से पूछा तो उसने अपना नाम रेशमा बताया और उस छोटी बच्ची ने यह भी बताया कि मम्मी-पापा की आपस में झगड़ा होने के कारण मम्मी हम भैया बहन को लेकर से आ गई है। महिला एवं दोनों बच्चों को संस्था के सदस्यों ने भोजन कराया तथा रेल यात्रा मित्र वेंडर साथियों ने कुछ रुपए की मदद करके पटना-एर्नाकुलम एक्सप्रेस से उक्त महिला व दोनों बच्चों को पटना भेजा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

पति से लड़कर आई महिला को वापस घर भेजा
For Feedback - info[@]narmadanchal.com