इटारसी। बंसल ग्रुप भोपाल और नगर पालिका परिषद इटारसी की संयुक्त पहल पर शहर के प्रकृतिप्रेमी नागरिकों और नगर पालिका के कर्मचारियों को आज शाम लौट आओ गोरैया नामक कार्यक्रम में पंछियों को पानी पीने के पात्र बांटे गए। नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सुधा राजेन्द्र अग्रवाल ने, सीएमओ अक्षत बुंदेला की मौजूदगी में फीता काटकर उस वैन को शहर में रवाना किया जिसमें बड़ी संख्या में यह पात्र रखे हुए थे।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती अग्रवाल ने कहा कि बंसल ग्रुप की यह पहल सराहनीय है, जिसे नगर पालिका परिषद के सहयोग से आगे बढ़ाया जाएगा। सीएमओ अक्षत बुंदेला ने कहा कि इस तरह की मुहिम से हम गर्मियों में प्यास से मरने वाले पक्षियों को बचाकर प्रकृति का कर्ज उतारने में अपना योगदान दे सकते हैं। इस अवसर पर जलकार्य समिति की सभापति रेखा मालवीय, विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल, सभापति राकेश जाधव, श्रीमती सरोज उईके भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, नगर पालिका में पार्षद राजकुमार यादव, श्रीमती मंजू किशन मालवीय सहित नपा के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
परिंदों की प्यास बुझाने सकोरे वितरित
For Feedback - info[@]narmadanchal.com