इटारसी। शिक्षक कल्याण संगठन का दीपावली मिलन समारोह का कार्यक्रम नवग्रह दुर्गा मंदिर लक्कड़गंज में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एनपी चिमानिया एवं जीपी दीक्षित की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी बीके पटेल ने की ।
कार्यक्रम में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि संगठन की पूर्व घोषित पर्यटन यात्रा के लिए संगठन के पदाधिकारी सुरेश चिमानिया, रामचरण नामदेव, अशोक मालवीय, सत्येन्द्र तिवारी, राजेंद्र दुबे, सुषमा शर्मा, राजकुमार दुबे, अखिलेश दुबे का प्रतिनिधि मंडल संगठन के मुख्य संरक्षक विधायक डॉ. सीता सरन शर्मा से भेंट कर मढ़ई पर्यटन स्थल की यात्रा तिथि निर्धारित करेगा। कार्यक्रम में श्रीमती अनीता राठौर, श्रीमती संगीता शर्मा, श्रीमती स्मिता जकातदार, राम आशीष पांडे, मनोहर गुजरे ने मधुर गीतों की प्रस्तुति दी । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हास्य व्यंग कवि बीके पटेल ने अपनी कविताओं के माध्यम से संगठन के सदस्यों को हास्य से सराबोर कर दिया। इस अवसर पर संगठन के सदस्यों राजेंद्र दुबे, सत्येंद्र तिवारी, अमरीश दुबे, श्रीमती पुष्पा सोनी, श्रीमती संगीता शर्मा के जन्म दिवस का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम में अनीता राठौर, अर्चना दुबे एवं कमलेश शर्मा ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की। बैठक में सदस्यों ने संकल्प लिया कि वे संगठन के 5 उद्देश्यों छात्रहित, शिक्षा समाजहित, राष्ट्रहित एवं शिक्षकहित की पूर्ति के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे। स्वागत भाषण सुषमा शर्मा ने दिया। रामचरण नामदेव, सुरेश माननीय ने भी अपने विचार रखे। आभार सत्येंद्र तिवारी ने माना। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद पगारे की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार दुबे ने किया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
पर्यटन यात्रा में मढ़ई जाने की योजना बनी
For Feedback - info[@]narmadanchal.com