इटारसी। विश्व हिंदू परिषद की दुर्गा वाहिनी की बैठक नेहरूगंज स्थित शीतला माता मंदिर में संपन्न हुई। बैठक में नवरात्रि में दुर्गा चालीसा पाठ पांच मंदिरों में करने और नववर्ष को लेकर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित विभागीय धर्माचार्य संपर्क समूह प्रमुख पंडित अश्विनी तिवारी एवं जिला सुरक्षा प्रमुख पं गजानन तिवारी द्वारा नववर्ष पर दुर्गा चालीसा का पाठ एवं तिलक लगाकर नववर्ष मनाने की बात कही गई। जिला सह संयोजिका नेहा चावरे की अनुशंसा पर इटारसी नगर संयोजिका की घोषणा जिला मंत्री मूलचंद साद द्वारा कराई गई। बैठक में नगर संयोजिका ग्रामीण संयोजिका एवं नगर सह संयोजिका की घोषणा भी गई।